Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi | दिल खुश करनेवाली शायरी सीनियर्स के लिए BEST 2023

Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi दिल खुश करनेवाली शायरी सीनियर्स के लिए. अगर आप नौकरी करते हैं और आपको अपने सीनियर को विदाई देने का मौका मिला है तो हमारी यह शायरी आपके बहुत काम आएगी।आज हम आपके लिए सीनियर्स के लिए लेटेस्ट फनी फेयरवेल शायरी हिंदी में लेकर आए हैं। अगर आप अपने सीनियर को इम्प्रेस करना चाहते हैं तो हमारी ये शायरी आपके लिए है।
आशा करते है की आपको Farewell Shayari for Seniors in Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ farewell quotes in hindi शेयर जरूर करें।

This Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi will be very helpful to you if you work and have the opportunity to say goodbye to your senior.The most recent Hindi funny farewell shayari for seniors is what we have for you today. This poetry is for you if you are trying to impress your senior.

Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi

Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi

मेरे सीनियर ने थोडा सताया भी पर बड़े
भाई की तरह प्यार जताया भी थोडा
परेशान भी किया रास्तों पर, पर सही
रास्ता बताया भी.

मेरे सीनियर ने थोडा सताया भी पर बड़े
भाई की तरह प्यार जताया भी थोडा
परेशान भी किया रास्तों पर, पर सही
रास्ता बताया भी.

खूबियां हम में इतनी तो नहीं ,
कि तुम्हें कभी याद आएंगे,
पर इतना तो ऐतबार है हमें खुद पर,
कि आप हमें कभी भूल नहीं पायेंगे

विदा तो होना ही था आपको आज हो या कल
पर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब।

एक गुज़ारिश
एक इल्तिजा
रुक जाओ ना।

मैं सीखा और बहुत कुछ सिखाया है आपने,
तरक्की का असली मतलब बताया है आपने,
चले जाओगे माना हमारा साथ छोड़कर,
पर हमारे दिल में घर बनाया है आपने।

करते हैं अलविदा आपको,
दिल से इसे स्वीकार कर लेना,
दिल में बसाया है आपको,
वक्त मिले तो हमें याद कर लेना।

विदाई की घड़ी है आई सबके
आँखों में आँसू है लाई,आपकी
पूरी हो हर अभिलाषा दुआ ये
सबके जुबान पर है आई.

आपके साथ ये सारे मौसम फरिश्ते
जैसे महसूस होते थे, आपके बाद
ये मौसम हमें बहुत सतायेंगे।

Farewell Shayari for Seniors in Hindi

आखिरी अलविदा कहते हैं हो सके तो स्वीकार कर लेना,
जब भी मिले वक्त आपको तो हमें याद कर लेना.

आखिरी अलविदा कहते हैं हो सके तो स्वीकार कर लेना,
जब भी मिले वक्त आपको तो हमें याद कर लेना.

आपकी विदाई की इस बेला में,
कहता हूं सच, रह जाऊंगा अकेला मैं,
फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ,
आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात।

आप के जाने की उदासी इस दिल से हटायें कैसे,
आप तो दिल में ही रहते है पर दिल को समझाये कैसे.

farewell shayari in hindi for seniors

समुन्दर न हो तो कश्ती किस काम की
मजाक न हो तो मस्ती किस काम की
दोस्तों के लिए कुर्बान है ये जिंदगी,
अगर दोस्त न हो तो फिर ये जिंदगी किस काम की

Farewell quotes 2023

आप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं, आप हमारे दिल के पास आ रहे हैं,
आप जहाँ में जहाँ भी रहे, मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे।

आप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं, आप हमारे दिल के पास आ रहे हैं,
आप जहाँ में जहाँ भी रहे, मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे।

आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं,
आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं,
आपको हम विदा, आज कर दें मगर,
सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं.

जब आती है विदाई की घड़ी,
दिल की बढ़ जाती है मुश्किलें बड़ी,
फिर भी आप हमारे दिल के पास रहेंगे,
आप हम सबको हमेशा याद रहेंगे.

मानो आप ही थे मेरा परिवार,
और आप ही थे मेरे यार,
नहीं कोई था सीनियर आप-सा,
संभाला था आपने मुझे हर बार।

माना सख्त होते हैं और बहुत सताते हैं,
पर जो वक्त सिखाता है वहीं बॉस सिखाते हैं.

farewell shayari in hindi | teacher farewell shayari in hindi

कहाँ से शुरू करें, कुछ समझ नहीं आता है,
आपकी विदाई के ज़िक्र से, दिल भर आता है,
आपकी ज़िंदादिली के, किस्से इतने मशहूर हैं,
कि सम्मान से हम सबका, सर झुक जाता है.

आपके साथ कुछ लम्हे कई यादें
बतौर ईनाम मिले, एक सफर पर
निकले और तजुर्बे तमाम मिले।

आप जैसे सीनियर किस्मत से
मिलते हैं जैसे पतझड़ में मानो
फूल खिलते हैं चले जाओगे हम
को अकेला छोड़कर हमेशा आप
खुश रहो यही शब्द निकलते हैं।

आप तो जा रहे है,
पर ऑफिस में उदासी छाएगी,
आप की याद बहुत आएगी,
आप जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें.

मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ,
शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये,
कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत.

farewell quotes for senior | farewell quotes for seniors in hindi

विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना,
पर जहाँ भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़ जाना,
की हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना.

जिंदगी जीने का सलीका आया है
चार कदम चले साथ तेरे तो जीने का हौसला आया

मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ शुभकामना है
आज विदाई के इस मौके में ये कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत।।

अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगा
मगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा।

मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ
के साथ आज से होगी आपके जीवन
की शुभ शुरुवात।

farewell shayari

लोग आते है जाते है,
हर जगह नई यादें बनाते है,
आज तुम भी हमें,
अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे.

खूबियां इतनी तो नहीं हम मे की तुझे कभी याद आयंगे,
पर इतना तो ऐतबार है हमें खुद पर आप हमें कभी भूल नहीं पाएंगे.

आप थे तो, सफल हो गए आप थे तो,
हवा सारे गम हो गए हम अकेले चले तो,
बहुत खार थे आपके साथ राहों में गुल हो गए.

आप के जाने की उदासी इस दिल से हटायें कैसे,
आप तो दिल में ही रहते है पर दिल को समझाये कैसे.

बॉस नहीं आप एक अच्छे लीडर है,
जिसकी वजह से हम भी आगे लीडर बनेंगे.

आपके जाने से हर तरफ सन्नाटा छाएगा,
आपको याद करके ये दिल भी उदास होगा,
आपको हो न हो पर आपकी कमी का एहसास हमे जरूर होगा.

आज यहां से विदा हो कर चले
जाओगे,पर आशा है यही है कि
जहां भी जाओगे, खुशियां ही
खुशियां पाओगे।

फिक्र करूं या जिक्र करूं आपके
बिना ये सफर कैसे पूरा करूं दिमाग
को समझाऊं तो मन नहीं समझता
दिल को समझाऊं तो आंखें रो
पड़ती है।

न जाने ये दो साल कैसे गुजर गया,
आज जब आँखें खुली तो,
विदाई की ये महफिल नजर आया.

farewell quotes in hindi

मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा,
गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा.

आज आप हम से तो जुदा हो
जाओगे दुआ करते है जहा भी
जाओगे खुशियाँ पाओगे।

हमसे दूर नहीं जा रहे हैं आप
हमारे दिल के पास आ रहे हैं
आप जहाँ में जहाँ भी रहे,
मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे.

आपको विदा करने
आँखों से मेरे आँसू आ रहे हैं,
इस हाल में आप हमें
क्यों छोड़कर जा रहे है?

पत्थर थे हम सभी, ज़िंदा हो गए,
जिनकी दुआ से सच्चे इंसान बन गए,
ऐसे महान आत्मा को कैसे करे विदा,
जिनकी सीख से कहाँ से कहाँ पहुँच गए.

बहुत याद आयेंगे ये दिन,
कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन.

आखिरी अलविदा कहते हैं हो सके तो स्वीकार कर लेना,
जब भी मिले वक्त आपको तो हमें याद कर लेना.

खुशियों ने नग्मे बिखेरे है,
सितारों ने महफ़िल लगाई है,
इस विदाई समोराह में तो,
चंदा ने भी चारपाई लगाई है.

विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे,
पर आशा है यही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे.

farewell shayari

आज मिलेंगे, कल मिलेंगे
विदा हो जाओगे आज आप
ना जाने फिर कब मिलेंगे।

विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेज
से बस आंखों के सामने से जा रहे हो
दिल से कैसे निकल के जाओगे आप।

मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा,
गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा.

फिक्र करूं या जिक्र करूं,
आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं.

फेयरवेल शायरी इन हिंदी फॉर सीनियर्स | farewell shayari

मानो आप ही थे मेरा परिवार,
और आप ही थे मेरे यार,
नहीं कोई था सीनियर आप-सा,
संभाला था आपने मुझे हर बार।

लोग आते है जाते है,
हर जगह नई यादें बनाते है,
आज तुम भी हमें,
अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे.

तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है,
तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा.

बॉस नहीं आप एक अच्छे लीडर है,
जिसकी वजह से हम भी आगे लीडर बनेंगे.

निष्कर्ष:

अलविदा कहना कभी आसान नहीं होता, लेकिन आइए इसे हंसी और हल्के-फुल्के पलों से भर दें। Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi में ये मजेदार विदाई शायरी हमारे साथ उनके समय के दौरान बनी यादगार यादों और बंधनों का प्रमाण है। जैसे ही वे एक नई यात्रा पर निकलते हैं, हंसी और सौहार्द की गूँज उनके साथ आती है, जो उन्हें उनके द्वारा साझा की गई मुस्कुराहट और अपने पीछे छोड़ी गई विरासत की याद दिलाती है। तो, यहां हमारे वरिष्ठों के लिए है – आपका आगे का रास्ता हमारे जैसे क्षणों के समान जीवंत और आनंदमय हो.

Leave a Comment